इसमें कुछ बुरा लगने वाली बात नहीं है की आप एक पालतू जानवर रखे हुए हैं और आप को उसके नाखून तराशने नहीं आते हैं। तराशे हुए नाखून आपके पालतू रोमदार साथी की एक ख़ास ज़रूरत है। आ
अधिकतर कुत्ते के मालिक को ये सोच कर ही घबराहट होने लगती है की उनके पालतू कुत्ते के नाखून कैसे तराशे।
पालतू कुत्ते के नाखून तराशने का काम घोड़े को ज़बरदस्ती पानी पिलाने जैसा है। ऐसा इसीलिए है क्यों की अधिकतर कुत्ते इस गतिविधि का विरोध करते हैं।
जिस तरह इंसानो के नाखून हमेशा बढ़ते रहते हैं उसी परकार कुत्तों के नाखून भी बढ़ते रहते हैं। कुछ कुत्तों के नाखून सड़क या फूटपाथ पे चलने या भागने की वजह से कम हो जाते हैं।
आजकल ज़्यादातर पालतू कुत्ते घरों में रहा करते हैं और ठोस या सख़्त ज़मीन कम चलने की वजह से उनके नाखून छोटे नहीं होते। ऐसा ख़ास तौर से छोटे प्रजाति वाले कुत्तों में पाया गया है। .
अगर इनकी देखभाल ना की जाए तो इनके नाखून लम्बे हो कर घुंगरैले हो जाते है और अंदर ही अंदर पैरों के तलवों में घुस कर बढ़ने लगते हैं।
इस कारण उनके पैरों में फोड़ा या या घाव हो जाता हैं और दर्द भी काफ़ी होता है। लम्बे नाखून की वजह से इन्हें चलने में काफ़ी परेशानी होती है और चिकनी सतह पे फिसलने का डर होता है भले ही उनके नाखून घुंगरैले हो या ना नहीं।
लम्बे नाखून बड़े आसानी से किसी भी वस्तु में अट्टक जाते हैं जिस कारण उन्हें काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ता है।
नाखून तराशने से पहले।
अपने पालतू कुत्ते को नाखून तराशने से पहले एक आरामदायक स्थान पे बैठे और पहले से सारी तय्यारी करे। नाखून तराशने के लिए तरह तरह के नेल ट्रिमर उपलब्ध हैं। आप अपने कुत्ते के नाखून के साइज़ के हिसाब से और अपनी पसंद के डिज़ाइन से ट्रिमर ख़रीद सकते हैं।
ये कुछ अलग अलग प्रकार की सामग्री है जो आप इस्तेमाल कर सकते है।
- प्लाएर्जप्लाएर्ज या चिमटा स्टाइल के ट्रिमर: ये या चिमटा स्टाइल के ट्रिमर- ये ट्रिमर कामनीदार होते हैं और ये ट्रिमर बाग़ बाग़ीचे में इस्तेमाल करने वाले गार्डेन प्रूनर नामक वस्तु जैसा दिखता है। छोटे और माध्यम आकार के नाखून के लिए ये सब से अच्छा ट्रिमर है। बड़े साइज़ वाले ट्रिमर लगभग सभी आकार के कुत्तों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं लेकिन छोटे आकार वाले कुत्तों के लिए नहीं। ये ट्रिमर काफ़ी लम्बे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते है और इनकी धार भी तेज रहती है। आप इनके इस्तेमाल के अनुसार इनके ब्लेड्ज़ भी बदल सकते है ।
- गुइलोटिन ट्रिमर- इस ट्रिमर में एक अंदरूनी ब्लेड होता है और एक छेद भी होता है और इस छेद में नाखून जमा हो जाते है । जब इस ट्रिमर का हैंडल दबाया जाता है तो इसका ब्लेड उछल के बाहर आ जाता है और नाखून को अस्त व्यस्त गिलटीन चाल में काट देता है। अधिकतर नए कुत्ता पालने का शौक़ रखने वाले लोग इस ट्रिमर का काफ़ी उपयोग कर रहे हैं।
ट्रिमर के सही उपयोग के लिए ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि उसको कैसे सही से इस्तेमाल किया जाए।
कुत्ते के मालिक को ट्रिमर का हैंडल कुत्ते के पाँव के नीचे रखना होता है और नाखून के छेद को ऊपर की ओर। कटर में जो अचरे लगे होते है उसकी दिशा कुत्ते की ओर होनी चाहिए है।
आपके पालतू कुत्ते का नाखून छेद में ठीक से बैठाना होगा जब ट्रिम की ज़रूरत हो।
कुत्ते के मालिक अंदूरोनी ब्लेड को बदल सकते हैं अगर उसमें जंग लग जाए। अधिकतर गुइलोटिन ट्रिमर छोटे या माध्यम आकार के नाखून काटने के काम आता है। ये ट्रिमर बहुत ज़्यादा छोटे या बहुत बड़े नाखूनों के लिए अच्छा नहीं होता।
- कैंची या सिज़र ट्रिमर: अगर से आप कैंची चलाना जानते है तो ये ट्रिमर आपके लिए इस्तेमाल करना बहुत आसान है। एक फ़्लैट काटने की सतह के बजाए इस ट्रिमर का ब्लेड घुमावदार है और ये नाखून को चारों ओर से ट्रिम करता है। नाखून काटने से पहले आप ब्लेड को कुत्ते के नाखून के साथ सही से सटा के लगाए। इस ट्रिमर का नकारात्मक पहलू सिर्फ़ इतना है के ये छोटे नाखून ही काट सकता है और ये मंडे नाखून काटने के लिए युक्त नहीं है।
ट्रिमिंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री।
साधन:
- नेल ट्रिमर – नाखून काटने वाला ट्रिमर
- पावर रोटरी या धातु की रेती
अन्य सामग्री:
- इस्टिप्टिड पाउडर( ये पाउडर खून निकलने स्थिति में इस्तेमाल होने वाला इस्टिप्टिड पाउडर)
- रुई के गोले (कॉटन बॉल्ज़), पेपर टोवेल या टिशू (नाखून को साफ़ करने के लिए)
निर्देश:
अपने पालतू कुत्ते के नाखून को ध्यान से देखे। कुत्ते के नाखून में एक कठोर बाहारी खोल होता है जिसमे नस और रक्त वाहिकाएं होती हैं। मुलायम छल्ली (क्यूटिकल) को नाखून का ‘क्विक’ बोला जाता है। ये नाखून का सचेत भाग होता है।
अगर आप ग़लती से नाखून का सचेत भाग ‘क्विक’) को काट देते है। तो खून बहने लगेगा और ये कुत्ते के लिए पीड़ादायक हो सकता है। यदि आपके पालतू कुत्ते का सचेत भाग ‘क्विक’ हल्के रंग का है तो आप आसानी से सचेत भाग ‘क्विक’ को काटने से बच सकते हैं।
अधिकतर कुत्तों के मालिक सचेत भाग ‘क्विक’ को नहीं देख पाते है क्योंकि अधिकतर कुत्तों के नाखून गहरे रंग के होते है।
इन सब बातों के बावजूद, सभी कुत्तों के नाखून की रचना एक जैसी होती है। कुत्तों के मालिक को नाखून के सचेत भाग ‘क्विक’ से लगभग दो से तीन मिलीमीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए है।
अपने पालतू कुत्ते को नाखून तराशने की मुद्रा में बिठाए। आपको ऐसा लगेगा की आपको नाखून तराशना आता है लेकिन बहुत से कुत्तों के मालिक अक्सर ग़लती कर जाते है।
जैसे ही आपका पालतू कुत्ता एक स्थिर मुद्रा में बैठ जाता है, आप नाखून तरराशना शुरू कर दें। कुत्ते के पाँव को मज़बूती से पकड़े लेकिन दबाए नहीं।
अपने हाथ के अंगूठे को कुत्ते के पाँव के नीचे रखे और पाँव के ऊपरी हिस्से को पकड़े जो की नाखून के नीचे के आधार के पास होता है। ट्रिमर लीजिए और ब्लेड की धार को नाखून पे रखे पर नाखून के सचेत भाग ‘क्विक’ को बचाते हुए।
आराम से ट्रिमर को एक ही झटके में दबाए लेकिन अगर आपका कुत्ता बेचैन होता दिखे तो रुक जाए।
अगर कुत्ते का खून बहने लगे तो क्या करे?
नाखून तराशते समय अक्सर दुर्घटना घट सकती है। अगर आपने नाखून काटने के बीच में ग़लती से नाखून के सचेत भाग ‘क्विक’ को काट दिया तो खून बहने लगेगा।
इसका मतलब ये हुआ की आप ने रक्त वाहिका और नस को काट दिया है।इस परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए है। शांति बनाए रखे और जो ज़रूरी है वो करे। ये कोई इमर्जेन्सी केस नहीं है।
अपना इस्टिप्टिड पाउडर लाइए या फिर आटा भी ले सकते हैं यदि इस्टिप्टिड पाउडर उपलब्ध नहीं है। पेपर टोवेल और टिशू पेपर की सहायता से सारा खून साफ़ कर दें। चुटकी भर आटा या इस्टिप्टिड पाउडर ले और नाखून की नोक पे लगाए।
अपने पालतू कुत्ते को शांत रखने के लिए उसका मनचाहा भोजन दें और एक छोटा सा ब्रेक लीजिए। कुत्ते के मालिक को ये मालूम होना चाहिए है की अगर नाखून का सचेत भाग ‘क्विक’ कट गया है तो ज़रूरी नहीं कि पशु चिकित्सक के पास जाए।
आपके पालतू कुत्ते को सिर्फ़ थोड़ा तेज दर्द महसूस होगा लेकिन वो अपनी अन्य गतिविधियाँ आराम से करेगा।
नाखून तराशने में आने वाली जटिलताओ से कैसे बचे।
अक्सर एक से ज़्यादा लोग भी मिल कर भी पालतू कुत्ते के नाखून तराशे लेकिन तब भी कुत्ते इस कार्य में परेशान होते हैं। अपने पालतू कुत्ते को इस गतिविधि के लिए असंवेदनशील बनाने के लिए कुछ तरीक़े अपनाए जा सकते हैं और इस से आपका कुत्ता भी शांत रहेगा।
अगर से आपका पालतू कुत्ता ज़्यादा भयभीत हो जाता है तो अपने आप को या फिर आपको काटने की कोशिश करेगा। इसीलिए आप किसी पेशेवर व्यक्ति की मदद लें तो ये कार्य आसानी से हो जाएगा।
कुत्ते के मालिक फ़ीस दे कर भी अपने पालतू कुत्ते के नाखून पशुचिकित्सक के यहाँ से कटवा सकते हैं। ज़्यादा गम्भीर केस में आपके पालतू कुत्ते को बेहोश कर के उसके नाखून तराशे जा सकते है।