Dark Light

लौंग एक प्रकार का खुशबूदार मसाला हैं जो लगभग सभी प्रकार के व्यंजनों में सुगंध को बढाने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं, ये ज़्यादातर मलाक्का द्वीप में पाया जाता हैं, लौंग के पेड़ बहुत बड़े बड़े होते हैं, वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार लौंग शरीर में ठंडक पहुचाता हैं, लौंग के और भी कई सारे फायदे होते हैं!

आइये जानते हैं लौंग के कुछ अचूक फायदे जो निम्नलिखित हैं –

* बेहोशी मिटाए :- लौंग को घिसकर मंजन करने से किसी भी प्रकार की बेहोशी को दूर किया जा सकता हैं!

* जुखाम :- अगर आपको बहुत तेज़ जुखाम हैं तो लौंग का काढ़ा बनाकर सेवन करे, आपके जुखाम जल्द ही ठीक हो जायेगा, या पानी में 2 लौंग डालकर खा ले!

* रतौंधी दूर करे :- एक लौंग को पीसकर उसमे एक बूंद बकरी का दूध मिलाकर सुरमे की तरह प्रयोग करने से रतौंधी की समस्या ठीक होने लगती हैं!

* बुखार :- लौंग बुखार में भी बहुत असरकारी हैं, एक गिलास पानी के साथ एक लौंग को फंकी मारकर पिने से बुखार कुछ ही देर में चला जाता हैं!

* पाईरिया भगाए :- अगर आपको दांतों से सम्बंधित पाईरिया की समस्या है, तो लौंग को घिसकर उसका मंजन करे आपके दांतों का पीलापन इससे दूर हो जायेगा!

* खांसी दूर भगाए :- अगर आप अपनी न जाने वाली खांसी से परेशान हैं, और कई तरह के उपाए के बावजूद भी आपकी खांसी ठीक नहीं हो रही, तो 2-3 लौंग के दाने मुंह में रखकर चूसते रहे, ऐसा करने से आपकी खांसी की समस्या दूर हो जाएगी!

* भूख न लगना :- अगर आपको भूख कम लगती हैं, आपका खाना खाने का मन नहीं करता तो लौंग को पीसकर शहद में मिलाकर इसे चांटे, ऐसा करने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी!

* गर्भावस्था में मितली भगाए :- जब किसी गर्भवती महिला को उलटी जैसा मन हो तो उन्हें एक गिलास पानी में लौंग पाउडर मिलाकर पिला दे, इससे उनको मितली आना रुक जाएगी!

* जीभ कटे तो :- अगर कभी किसी की जीभ कट जाए तो उन्हें उस काटने वाली जगह पर लौंग रखने को बोल दे, इससे उन्हें आराम मिलेगा!

अब लौंग के ये अचूक फायदे देखकर आप हैरान हो चुके होंगे अब बस अपनी ज़रूरत के हिसाब से लौंग का उपयोग कीजिये और इसके लाभ उठाइए!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts

आँखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल्स हटाने हैं तो बस अपनाएं ये आसान और घरेलू उपाय

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं में आँखों के आसपास काले घेरे होना एक आम समस्या…