Dark Light

नए रिश्तो में आगे बढने से पहले हमें रिश्तो से संबंधित कुछ जरुरी बाते जैसे वासना प्रेम तथा मोह के बीच के अंतर को जान लेना चाहिए| दरअसल जब हमें कोई खास लगता है या किसी को हम खास लगने लगते है तो हम आसानी से इनमे अंतर नहीं समझ पाते| क्यों की प्रेम, मोह और वासना के बीच का धागा बहुत नाजुक होता है|

यदि आप किसी पुराने रिश्ते में हों या नए रिश्ते में जाना चाहते है, इसके लिए आपनी भावनाओं को जानना एक मुश्किल काम है परन्तु एक मजबूत व लम्बे रिश्ते के लिए यह जानना बहुत ज्यादा जरुरी है की आपका उस व्यक्ति के लगाव किस वजह से है|

आप उससे सच में प्रेम करते है, या यह सिर्फ एक मोह है या आप वासना की नजर से सामने वाले साथी को देखते है| जब तक आप इन सवालो के जबाब स्वयं से नहीं पा लेते तब तक आप एक सच्चे और मजबूत रिश्ते की नीव नहीं रख सकते|

अधिकतर यह देखा गया है की तलाक होने की मुख्य वजह यही होती है क्योकि कुछ लोग केवल मोह में आकर या कुछ वासना के चलते अपने रिश्तो को शादी जैसे पवित्र बंधन में बदल लेते है और यही चीज आगे जाकर उनके तलाक का कारण बनतीं है|

इसीलिय किसी से रिश्ते बनाने से पहले यह जान ले की आप आपने साथी से क्या चाहते है और वासना, प्रेम और मोह के बीच का फर्क जरूर पहचाने|

तो आइये जानते है वासना, प्रेम और मोह में क्या अंतर है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts