Dark Light

अधिक से अधिक पानी पिने की सलाह तो हमने बहुत से लोगो से ली हैं और साथ ही साथ अधिक पानी पिने के कई फायदों के बारे में भी हमने बहुत जाना हैं, लेकिन कभी ज्यादा पानी पिने से होने वाली समस्याओं के बारे में तो आपने भी नहीं सुना होगा, भला ज्यादा पानी पिने से किसी को कोई पीड़ा कैसे हो सकती हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की ज्यादा पानी पिने के कारण भी एक व्यक्ति को कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं!

आइये जानते हैं की क्या हैं वो समस्याए जिन्हें ज्यादा पानी पिने की वजह से हमे झेलना पड़ सकता हैं–

* हेल्थ विशेषज्ञों की माने तो एक व्यक्ति द्वारा खाना खाने के तुरंत बाद ठन्डे पानी का सेवन आपके शरीर को बहुत नुक्सान पहुचता हैं! ज्यादा पानी पिने के नुक्सान(jyada pani pine ke nuksan in hindi)

* तथ्यों के अनुसार गर्म खाने के सेवन के तुरंत बाद ठंडा पानी पिने से शरीर के अन्दर मौजूद खाने में सभी ऑयली कण आपस में चिपक जाते हैं, जिसके कारन व्यक्ति की पाचन क्रिया ओपर प्रभाव पड़ता हैं!

* ज्यादा पानी पिने के कारण हमारे शरीर में मौजूद पाचन रस काम करना बंद कर देता हैं!

* कुछ मरीजो की बाई पास सर्जरी के कारण डॉक्टर उन्हें पानी न पिने की सलाह देते हैं!

* पानी की शरीर में ओवर डोज़ के कारण शरीर में मौजूद सेल्स कमजोर हो सकते हैं!

* ज्यादा पानी पिने के कारण किडनी पर अधिक दबाव पड़ता हैं!

* ज्यादा ठन्डे या गर्म पानी के सेवन से दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या होने लगती हैं!

* ज्यादा पानी पिने से दिल से जुडी समस्याओ का खतरा भी बड जाता हैं!

* प्लास्टिक की बोतल द्वारा पानी पिने से भी आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं क्यूंकि पानी बोतल में जाने के बाद प्लास्टिक में मौजूद नुक्सान देह कण व्यक्ति के शरीर को भी भयंकर नुक्सान पहुंचा सकते हैं! ज्यादा पानी पिने के नुक्सान(jyada pani pine ke nuksan in hindi)

* किसी व्यक्ति की मौजूदा शारीरिक रचना के आधार पर, ज्यादा पानी पिने के कारण खून का घनत्व बहुत अधिक बड जाता हैं!

* शरीर में पानी की ज्यादा मात्रा के कारण ब्रेन सेल्स पर भी बुरा प्रभाव पड़ता हैं!

* पानी की ज्यादा मात्रा शरीर में पोटेशियम की मात्रा को कम करती हैं, जिसके कारण पाँव दर्द व सर दर्द की समस्या बढ़ जाती हैं!

* पानी में आयरन की अधिक मात्रा होती हैं जिसका ज़रूरत से ज्यादा सेवन व्यक्ति के शरीर में लीवर से जुडी समस्या उत्पन्न कर सकता हैं!

* आजकल पानी के शुद्धिकरण के लिए ओआनी में क्लोरिन की गोली मिलायी जाती हैं तो ज्यादा अधिक पानी पिने के कारण शरीर में क्लोरिन की अत्यधिक मात्रा चली जाती हैं, जो की शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती हैं!

तो अब आप जान चुके हैं ज्यादा पानी पिने के नुक्सान तो बस अब हर वस्तु का एक निश्चित मात्रा में उपभोग कीजये, जिससे आपके शरीर में सभी ज़रूरी तत्वों का संतुलन बना रहे!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts

वर्ल्ड डायबिटीज डे २ ० १ ९ : भारत में लगातार बढ़ रहा है डायबिटीज का खतरा जानिए इसके बारे में

हमारे देश में डायबिटीज की बीमारी साल दर साल तेजी से बढ़ रही है। डायबिटीज, मधुमेह या शुगर…

मकर संक्रांति स्पेशल: इस खास मौके पर खाएं गुड़ और तिल के लड्डू होंगे ये फायदे

आज के दिन मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है। ये त्यौहार हिंदुओं के बड़े त्योहारों…

कई बीमारियों से हमें बचाता है टमाटर जानें इसके आश्चर्य चकित करने वाले लाभों के बारे में

टमाटर को आमतौर पर सब्जी और कई व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा आप टमाटर को…