भारतीय स्पिट्ज एक बहुत ही उत्साही, चंचल और बुद्धिमान किस्म का कुत्ता होता हैI इस नस्ल का कुत्ता काफ़ी सतर्क और सक्रिय होता हैI यह छोटा मगर साहसिक कुत्ता एक अच्छा watchdog बनने का काबिलियत रखता हैI जब भी उसे जरुरत महसूस होता है तब वो अपने मालिक को अलर्ट कर देता हैI
इस नस्ल का कुत्ता काफ़ी जल्दी सीखता है और साथ ही साथ खेलने कूदने के लिये भी हमेसा आतुर रहता हैI भारतीय स्पिट्ज को ट्रेन करना भी बहुत मुश्किल नहीं है अगर उसका मालिक consistent हो तोI भारतीय स्पिट्ज आम तौर पर बच्चों और अन्य नस्ल के कुत्तों के साथ भी बिना किसी परेशानी के रह लेता हैI
अगर हम उत्साह के तौर पर देखें, तो भारतीय स्पिट्ज छोटे से शरीर में एक बहुत बड़ा कुत्ता हैI यह छोटा सा दिखने वाला कुत्ता घर कि बहुत अच्छे से देखभाल करता है, और एक अभिभावक जैसा व्यव्हार करता हैI
लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की हम उसे उसकी मनमानी के लिये छोड़ दे. ऐसा करने से वो कभी कभी बहुत ज्यादा भोंकना शुरू कर सकता हैI इसलिए यह जरुरी है की उसे उसकी हद में ही रखा जायेI
हमे सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इस कुत्ते के एक दृढ़ और विश्वासी pack leader बने रहें, ताकि हम small dog syndrome और मानव निर्मित व्यावहारिक समस्याओं से बचे रहेंI अगर कुत्तों को इंसानों के pack leader होने कि अनुमति दी जाए, तो कुत्तों में कई तरह के व्यावहारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकते हैं जैसा कि अजनबी लोगों पर शक करना और उनपर भोंकना, अलग हो जाने का डर सताना, काटना और घातकता, इत्यादिI
ये सारे गुण स्पिट्ज के नहीं हैं, लेकिन ये गुण उनमे होना ये दर्शाता है की जिस इंसान के पास वह कुत्ता है उनमें उस कुत्ते के प्रति नेतृत्व छमता की कमी हैI
अंत में, ये हमेशा याद रखना चाहिए की कुत्ते कुत्ते ही होते हैं, इंसान नहींI इसलिए उन्हें एक नियम और सीमा एक अंतर्गत ही रखना चाहिएI
भारतीय स्पिट्ज के अन्य नाम कुछ इस प्रकार से हैं: Smaller Indian Spitz, Lesser Indian Spitz, और Greater Indian Spitz.
विवरण
भारतीय स्पिट्ज दो प्रकारों में आते हैं – छोटे संस्करण में, और बड़े आकर मेंI इनके कोट पर लम्बे लम्बे बाल होते हैं, जो कि उजला, काला, या फिर काला-उजला रंग की होती है, काले-काले धब्बों के साथI इनके तीकोनीय दिखने वाले कान होते हैंI
इनके सर के बाल बाकी शरीर के बाल की तुलना में छोटे होते हैं, लेकिन बहुत मोटे होते हैंI इनके पैर छोटे होते हैं और पैर की ऊँगली के बीच में बाल होते हैंI इनकी आँखे अनुपात की दृष्टि से थोड़ी बड़ी होती हैंI इनकी पूछ ऊपर की ओर घुमावदार होती है और शरीर से थोड़ी दुरी में रहती हैI
ऊंचाई और वजन
- Smaller Indian Spitz कि ऊंचाई 8 से लेकर 10 inches यानि 20 से लेकर 25 cm तक होती हैI
- Smaller Indian Spitz का वजन 11 से लेकर 15 pounds यानि 5 से लेकर 7 kg तक होता हैI
- Greater Indian Spitz कि ऊंचाई 14 से लेकर 17.5 inches यानि 35 से लेकर 45 cm तक होती हैI
- Greater Indian Spitz का वजन 26 से लेकर 44 pounds यानि 12 से लेकर 20 kg तक होता हैI
स्वास्थ्य समस्याएँ
आमतौर पर भारतीय स्पिट्ज स्वस्थ नस्ल के होते हैंI
जीवनकाल
ज़्यादातर भारतीय स्पिट्ज की उम्र 10 से 14 साल के अंतर्गत ही रहती हैI मगर कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें 16 वर्ष तक जीने के लिये जाना जाता हैI
रहने की स्थिति
आमतौर पर भारतीय स्पिट्ज उनलोगों के लिये अच्छा है जो अपार्टमेंट में रहते हैं और घर में ये सक्रिय रहता है अगर भरपूर बाहरी सैर और व्यायाम मिलेI ये आपके लाइफस्टाइल के हिसाब से अपने आप को ढाल लेता है जब तक आप इसे रोजाना लम्बे सैर पर ले जाते हैंI
सौंदर्य
भारतीय स्पिट्ज को रोजाना कंघी और ब्रश करना चाहिए ताकी वो साफ़ सुथरे रहेंI लेकिन आमतौर पर ये खुद ही बहुत साफ़ सुथरे रहते हैंI जब ज़रूरत पड़े तभी इन्हें नहलाना चाहिएI
मूल देश
भारत
समूह
यूटिलिटी डॉग
मान्यता
डॉग रजिस्ट्री ऑफ़ अमेरिका, Inc (DRA)