बालों की लंबाई तेजी से बढ़ाने में कारगर है ये नुस्खा जरूर आजमायें

अपनाएं ये डाइट चार्ट और बनाएं अपनी बॉडी को सुडौल और आकर्षक

पालक का जूस पीने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानें

Dark Light

बाल प्रोटीन से बने होते हैं। काले, घने और लंबे बालों के लिए बालों को पोषण मिलना जरुरी है। बालों के पोषण से मतलब है बालों की जड़ों को प्रोटीन मिलते रहना। बाल की जड़ यानि स्कैल्प जितनी मजबूत होगी बाल उतनी तेजी से बढ़ेंगे।

बालों का बढ़ना बालों के जड़ यानि स्कैल्प या हेयर फॉलिकल से शुरु होता है। बालों की जड़ों को पोषण तेल और शैम्पू से तो मिलता ही है

साथ ही हेल्दी फूड और साफ-सफाई भी बालों की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तमाल से आपके बाल तेजी से बड़े करेंगे

तो आइये हम आप को बताते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में

बालो को बडे करने की सामग्री

  • सेब का सिरका(Apple cider vinegar)
  • पानी (Water)
  • बेकिंग सोडा (Backing Powder)

बनाने तथा प्रयोग की विधि

  • बेकिंग सोडा के 2 से 3 चम्मच मात्रा को इससे 3 गुना अधिक पानी में डालकर मिला लें।
  • अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इस मिश्रण को लगाएं तथा 3 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 3 मिनट के उपरांत अपने बालों को धो कर इसे साफ़ कर लें।
  • अब सेब के सिरके तथा अपने मनपसंद गंध के तेल(Essential oil) को 4 गुना अधिक पानी में डालकर मिला लें।
  • बालों पर इस मिश्रण को लगाएं तथा सूखने दें।
  • इस प्रयोग को करने से आपके बाल अधिक तीव्रता से बढ़ने लगेंगे।
प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts