I Miss You Status for Whatsapp in Hindi: Miss You Quotes : Are You Missing Someone? We Have Best Whatsapp Status for Missing Someone Quotes with Images. I Miss You Status for Whatsapp in Hindi are collected by our Team.
We have combine all type of Miss U Quotes Status, which will help you to express your felling I Missing You for Someone in Hindi with Images.
I Miss You Status for Whatsapp in Hindi
1. “काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते, आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते, न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे, काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते ।”
2. “आंसुओं की बूँदें हैं, या आँखों की नमी है, न ऊपर आसमां है, न नीचे ज़मी है, यह कैसा मोड़ है, ज़िन्दगी का उसी की ज़रूरत है, और उसी की कमी है ।”
3. “अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है, दूर हो हमसे तुम्हारी खता है, दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है ।”
4. “कितना अधूरा लगता है, तब जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो ।”
5. “आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर ।”
6. “कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं, पलकों पर आँसु छोड जाते हैं, कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं ।”
7. “एक शाम आती है, तुम्हारी याद लेकर एक शाम जाती है, तुम्हारी याद देकर पर मुझे तो उस शाम का इंतजार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर ।”
8. “तमाम गमो को भूल जाने को जी करता है, अब एक बार मुस्कुराने को जी करता है, बहुत जिया यादों के सहारे अब आपके पास आने को जी करता है ।”
9. “कैसे बयान करू अलफ़ाज़ नहीं है, दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है, पूछते हो मुझसे क्या दर्द है तुझे? दर्द यह है के तू मेरे पास नहीं है ।”
10. “हर बार माँगा खुदा से दोस्तों का प्यार, हर साँस को रहा दोस्तों के आने का इंतजार, भीग गई पलके हमारी तब तब, जब जब दोस्तों से सुना I Miss You यार ।”
I Miss You Quotes with Images
11. “याद करते है, यारों को तो याद से दिल भर आता है, कभी साथ रहा करते थे सब आज सबको साथ देखने को दिल तरस जाता है ।
मिस यू ।”
12. “दूरियों की ना परवाह कीजिये दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये कहीं दूर नहीं हैं, हम आपसे बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये ।”
13. “ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये, ना तुम हो पास जो प्यार किया जाये, ये कौन सा दर्द दिया है, तुमने ऐ सनम ना कुछ कहा जाये, ना तुम बिन रहा जाये ।”
14. “निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नही होती तड़पता है, दिल जब बात नही होती आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नही होती ।”
15. “आज ना जाने क्यों आँख में आँसू आ गए, पैगाम लिखते-लिखते ख्वाब याद आ गए, मिलने कि तमन्ना थी आपसे, लेकिन आँसू में आप नज़र आ गए,
I Miss You ।”
16. “तरस गए आपको देखने के लिए, दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है, हमसे अच्छा तो आपके घर का आइना है, जो रोज़ आपको देख तो लिया करता है ।”
17. “फुरसत मिले तो याद करना हमारी भी कमी का एहसास करना हमे तो आदत है, आपको याद करने कि अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना ।”
18. “हर ख़ामोशी में एक बात होती है, हर दिल में एक याद होती है, आपको पता हो या ना हो पर आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है ।”
19. “आज हँसी देकर कल रुला न देना, इतना मिस करके कल भुला न देना, अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना, कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना ।”
20. “तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती, एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती, यु तो सब कुछ हमारे पास है, बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती ।”
I Missing You Friends Quotes Status
21. “दिल लगता नहीं है, अब तुम्हारे बिना खामोश से रहने लगे है, तुम्हारे बिना जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना ।”
22. “आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं, न ऊपर आसमान हैं, न निचे जमीन हैं, ये कैसा मोड़ हैं, जिंदगी का आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी हैं ।”
23. “हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है, दीवाने ही तो है हम तेरे जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है ।”
24. “कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हे, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे, तेरे चहेरे की उदासी दे रही हे, गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे ।”
25. “जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है ।”
26. “तेरे इंतजार मे इस कदर वक्त बिता रहे है, तेरे इंतजार मे इस कदर वक्त बिता रहे है, कभी पिज्झा तो कभी आईस-क्रीम खा रहे है ।”
27. “वो रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी, उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी ।”
28. “दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा हिचकियॉं कहती हैं, आप याद करते हो पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा ।”
29. “आज उन्हे फुर्सत नही हमसे बात करने की, ये जिन्दगी गुजर गई उनकी फरियाद करके, वो आए हमारी मौत पे, तो कह देना अभी सोया है आपको याद करके ।”
30. “वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो, बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।”
31. “दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है, अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना ।”
32. “मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो, कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो ।”
33. “रात की ख़ामोशी रास नहीं आती मेरी परछाई भी अब मेरे पास नहीं आती आती है, तो बस आपकी याद जो आकर एक पल भी मुझसे दूर नहीं जाती ।”
34. “बरसात आई उनकी याद साथ लाई हमने आसमां से पूछा क्या करे वो हमें याद आ रहे है, आसमान ने कहा इसलिए ही तो हम आंसू बहा रहे है ।”
35. “काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता ।”
36. “कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है ।”
37. “बस एक बार दर्दे दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक वादा करते हैं फिर कभी मौहब्बत नहीं करेंगें ।”
38. “इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर ।”
39. “दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है, वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है ।”
40. “तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो ।”
41. “रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं, आप तो चले गए हो छोड़कर हम को, मगर हम मिलने को तरसते है ।”
42. “ख्वाबो मे चाहा था तुम्हे कभी आज तुम हक़ीक़त बन गए हो, मेरे दिल मे बसाया था तुम्हे कभी आज तुम ज़िन्दगी बन गए हो ।”
43. “मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये, वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे ।”
44. “दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।”
45. “सुनो हम तो गरीब ही थे लेकिन, तुम्हे किस चीज की कमी थी जो हमारा दिल ले गये ।”
46. “टूट कर कभी ना चाहना किसी को दोस्तों जान-जान कहने वाले ही अक्सर बे-जान कर देते हैं ।”
47. “कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में ।”
48. “घड़ी डिटर्जेंट से भी ज़्यादा ख़राब हो गयी है, ज़िन्दगी लोग इस्तेमाल तो करते हैं, पर विश्वास नहीं करते ।”
49. “अजीब क़िस्सा है मेरी ज़िंदगी का भी दोस्तों चाहने वाले हज़ारों हैं, दिल फिर भी मोहब्बत को तरसता है ।”
50. “गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं, लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते ।”
51. “पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे ।”
52. “जनाजा उठा है, आज कसमों का मेरी एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है ।”
53. “दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।”
54. “कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना, बहुत थक गये हैं, निभाते निभाते ।”
55. “ज़िन्दगी तो बड़ी सस्ती है, साहब बस जीने के तरीके बहुत महंगे है ।”
56. “ज़िन्दगी जैसे एक सजा सी हो गई है, ग़म के सागर में इस क़दर खो गई है, तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी, मुझे शायद तुम्हारी आदत सी हो गई है ।”
57. “तनहा रहना तो सिख लिया, पर कभी खुश ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल, पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे ।”
58. “उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है ।”
59. “तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की, इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं ।”
60. “न चाहकर भी मेरे लब पर फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ किसीकी याद आ जाती है ।”
61. “मैनें तेरा आखिरी खत आज तक नहीं खोला मुझे डर है, कि उसमें अलविदा न लिखा हो ।”
62. “भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है, मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं ।”
63. “कोई खुशी को पाकर खुश होता हैं, और हम अपनी आँखों में आँसू लाकर खुश होते है ।”
64. “वो तेरा नही किसी और का है, ए दिल चुप-चाप सो जा रात रोने के लिए नही सोने के लिऐ होती है ।”
65. “गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ, बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ ।”
66. “दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ सुना है, दर्द बहुत WAQT तक साथ रहता है ।”
67. “पुरानी याद कब तक सम्भालू मै जिंदगी यहाँ रोज “ख्वाबो” का क़त्ल करती है ।”
68. “आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हैं हम ।”
69. “मैने तो बस तुमसे बेइंतहा मोहबत कि है, ना तुम्हे पाने के बारे मे सोचा है, ना खोने के बारे मे ।”
70. “वो मेरे लिए कुछ खास हैं, यार जिनके लौट आने कि आस हैं, यार वो नजरो से दूर हैं, तो क्या हुआ उनके दिल की धड़कन मेरे पास है, यार ।”
71. “सितारो को गिनना मुश्किल है, किस्मत में जो लिखा हे वो मिटाना मुश्किल है, आपको हमारी जरुरत है, या नहीं पर आप की अहमियत लफ्जो में बताना मुश्किल है. मिस यू ।”
72. “उसकी बातों को बार बार याद करके रोये, उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये, उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर, उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये ।”
73. “हमारी कमी का एहसास कीजियेगा फुर्सत मिले तो याद कीजियेगा आदत हो गयी है, आपको याद करने की अगर हिचकी आये तो माफ़ कीजियेगा ।”
74. “नैनो में बसे है जरा ध्यान रखना अपना रिश्ता युही आबाद रखना मुझे तो आदत है, याद करने की हिचकिया अगर आपको आती रहे तो माफ़ करना ।”
75. “कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी कभी तो इतना याद आते हो, की आईना हम देखते है, और नज़र आप आते हो ।”
76. “तन्हाइयो में उसे ही याद करते हे, वो सलामत रहे वही फ़रियाद करते हे, हम उनके ही मोहब्बत का इंतज़ार करते हे, उनको क्या पता हम हम उनसे कितना प्यार करते हे ।”
77. “शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।”
78. “मुद्दत से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ माना कि तुम्हें प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाओ ।”
79. “शाम की तन्हाई से कोई फ़रियाद कर रहा है, दर्द की गहराई से कोई बात कर रहा है, समझो आप इन फिजाओ की जुबान को आज दिल से कोई आपको याद कर रहा है ।”
80. “हर पल हँसकर जिया करते है, हर बात आपसे किया करते है, खास हो हमारे लिए आप इसलिए हर पल आप ही को याद किया करते है ।”
81. “जब किश्मत में नहीं तो कैसे ख़ुशी पाए, जब जुदा हो कोई अपना तो क्यों न आँखों में आंसू लाये, जब दिल में हो किसी के लिए प्यार तो, कोई क्यूँ ना हर पल याद आये ।”
82. “जुबां से तुम्हे कह नहीं सकते इसलिए हमेशा खुदा से फ़रियाद करते है, जब भी तुम्हारा दिल जोर से धडके समझ लेना हम तुम्हे दिल से यद् करते है ।”
83. “वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यूं रखता है? मैं किस हाल में जिंदा हूँ, तू ये सब खबर क्यूं रखता है ।”
84. “हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ ।”
85. “दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल पल तड़पता है, मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं, बस इसी बात से दिल डरता है ।”
86. “मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी, हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी, दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों मे, जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हे रातें रुलायेंगी ।”
87. “हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है, ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो, क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है ।”
88. “पलकों मे कैद कुछ सपनें है, कुछ अपने है, और कुछ बेगाने है, नजाने क्या कशिश है, इन ख़्यालों मे कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है ।”
89. “अधूरे मिलन कि आस हे ज़िन्दगी, सुख-दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी, फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो, आप के बिना बड़ी उदास हे ज़िन्दगी ।”
90. “जब हम छोटे थे, तो सोने के लिए रोने का नाटक करते थे पर आज हम जब बड़े हो गए है, तो रोने के लिए सोने का नाटक करते है. I Miss You ।”
91. “रात के पहलु में तेरी याद क्यू है, तू नहीं तो तेरा एह्सास क्यू है, मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी ऐ जान पर तू आज तक इतने ”दूर” क्यू हे ।”
92. “तेरी याद में आँखे भिगो लू, उदास रात की तन्हाई में सो लू, अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं, तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लू ।”
93. “जब आपकी याद आती है तो लगता है, हर पत्थर पर लिखू “I Miss You” और हर वो पत्थर तुम्हे मारू क्यों कि? तुम्हे भी पता चले कि हर याद में कितना दर्द होता है ।”
94. “क्या करे जब किसी की याद आये हर धड़कन पे किसी का नाम आये, कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये ।”
95. “आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं, कौन पूछता है, पिंजरे में बंद पंछियों को याद वही आते है, जो उड़ जाते है ।”
96. “सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है ।”
97. “जादु है तेरी हर एक बात मे, याद बहुत आते हो दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे, तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे ।”
98. “एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी, दिन ढल जायेगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी ।”
99. “हर किसी के लिए युही हम विश नही करते, ये बात यही पर हम फिनिश नही करते, अगर हमारा SMS ना आए तो ये मत समझना की, हम आपको मिस नही करते ।”
100. “पता है Miss U कितना दर्द भरा वर्ड है?
M- मुश्किल होता है,
I- इंतजार करना,
S- सारी जिंदगी,
S- साँसे लेना,
U- उनके बिना जिसे हम चाहते है
I Miss You !”
Most Emotional collection of team Today’s WhatsApp Status. Which you can used to express your Missing Feelings on WhatsApp and Facebook. You can share these Awesome Whatsapp Status in Hindi collection with your friends on WhatsApp & Facebook. Share your feedback in the comments…