पुरुषों की दाड़ी उनको मेच्यौर और आकर्षक लुक देने में मदद करती है, लेकिन हमारे आसपास ऐसे भी पुरुष है जिनको दाड़ी जल्दी सफेद होने की परेशान हो रही है| यह परेशानी कैमिकल उत्पादो के ज्यादा इस्तेमाल, दूषित खानपान और प्रदूषण की वजह से सामने आती है|
इसके अलावा बालों को काला बनाने वाला मेलेनिन जब बॉडी में बनना बंद हो जाता है, तब भी बालो के सफेद होने की समस्या होती है|
इस आम होती समस्या से बचाब के लिए पुरुषो को चाहिए की वो अपनी जीवनशैली और खानपान में उचित बदलाव करें और साथ ही सफेद बालो की रोकथाम के लिए हमारे द्वारा बताए गए ये उपायें अपनाएं|
दाड़ी के बालों को काला बनाने का इलाज – (Dadhi Ke Safed Balon Ka Ilaj In Hindi)
- गाय के मक्खन से नियमित दाड़ी के बालों की मालिश करें आपकी दाडी के सफेद पड़े बाल काले होने लगेंगे|
- पपीते में हल्दी और एलोवीरा जूस मिलाकर इससे अपनी दाड़ी के बालो की मालिश करना शुरु करें आपकी दाड़ी के बाल काले होने लगेंगे|
- अलसी में अमेगा थ्री फेटी एसिड होते है जिसके नियमित सेवन से आपकी दाड़ी के बाल काले पड़ने लगते है|
- कढ़ी पत्ते को नारियल के तेल में उबालकर इसे अपनी दाड़ी के बालों की मालिश करें आपकी दाड़ी के बाल काले होने शुरु हो जाएगें|
- पानी में शक्कर और नीबू का रस मिलाकर, इसे अपनी दाड़ी पर मसाज करें आपको सफेद दाड़ी के बालो से मुक्ति मिल जाएगी|
- प्याज के रस में पुदीने के पत्ते का रस मिलाकर इसे अपनी दाड़ी के बालों पर 5 मिनट तक मसाज करें आपकी दाड़ी के बाल काले होने शुरु हो जाएंगे |
- अरहर की दाल और आलू को पीसकर आप (Dadhi Ke Safed Balon Ka Ilaj In Hindi) इसे अपनी दाड़ी पर नियमित मसाज करें आपको सफेद दाड़ी से निजात मिल जाएगा|
- आंवले और नारियल तेल को आपस में मिलाकर इससे आप अपनी दाड़ी के बालों पर रोजाना मसाज करना शुरु करें आपको दाड़ी के सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा|
- फिटकरी और गुलाबजल को मिलाकर इसे आप अपने दाड़ी के बालों पर लगाए आपकी दाड़ी के सफेद पड़े बाल काले होने शुरु हो जाएंगे|
- नारियल में नीम की पत्तियों को मिलाकर इसे 5 मिनट तक अपनी दाड़ी पर मसाज करें आपकी दाड़ी के बाल काले होने शुरु हो जाएंगे|
- पुदीने की चाय में नींबू का रस मिलाकर इसका नियमित सेवन करें आपको सफेद दाड़ी की समस्या से निजात मिल जाएंगा |
- बादाम के तेल में आंवला का रस मिलाकर इससे आप अपनी दाड़ी के बालो पर लगाइए आपको सफेद दाड़ी के बालो से मुक्ति मिल जाएगी|
पुरुषो की दाडी के बाल सफेद होने के पीछे ऑक्सि़डेटिव स्ट्रेस‘ प्रक्रिया है |जोकि मानसिक तनाव से जुड़ी होती है|उम्र के बढ़ने के साथ बाडी में हाईड्रोजन परआक्साइड जमा होने लगता है|यह एक ऐसा ब्लीच है |जो कि बालो में सफेदी का कारण बनता है|इसके अलावा मेलनिन का ना बनना,तनाव और दूषित खानपान बालों में सफेदी का कारण होता है |कई बार यह कारण जेनेटिक्स भी हो सकता है|
(Dadhi Ke Safed Balon Ka Ilaj In Hindi) शरीर मे मेलेनिन की कमी के कारण बालो की सफेद आपको परेशान ना कर पाएं इसके लिए हमने आपको बताएं कुछ घरेलू नुस्खे ,तो अगर आपको भी ये समस्या परेशान कर रही है तो जरुर अपनाएं ये उपाएं…