Love Breakup Status in Hindi / Emotional Breakup Quotes Are collected by our team. This time we have the Good Quotes About Breakups and Moving on / Felling Breakup Quotes Status in Hindi.
Here is the list of 100 Feeling Breakup Whatsapp Status in Hindi | Emotional Breakup Quotes Words. Most Emotional collection of team Today’s Whatsapp Status. Which you can used to express your Breakup Sad Feelings on WhatsApp and Facebook.
You can share these Best Whatsapp Status Ever in Hindi collection with your friends on WhatsApp & Facebook. Which you can share this collection with you Friends and stay connect with us for more update!
Emotional Breakup Status in Hindi
1. “तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो |”
2. “मुद्दतों बाद हमने समझा तो क्या समझा हम एक जरुरत थे, जो वक्त के साथ ख़त्म हो गई!Breakup|”
3. “शराब से कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क बोतल पे कम से कम लिखा तो है, कि मै जानलेवा हूँ |”
4. “सुनो ! महफूज कर लो न हमें खुद में के बिन तेरे, बेवजह बिखर रहे हैं हम |”
5. “है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको |”
6. “बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते ! जिंदगी बनकर जिंदगी से जिंदगी ही छीन ली तुमने |”
7. “अब किस्मत ही मिला दें तो मिला दें वरना हम तो बिछड़ गये हैं, तूफान में परिंदों की तरह |”
8. “समय बहाकर ले जाता है, नाम और निशां लेकिन कोई हम में रह जाता है, और किसी में हम !”
9. “तेरे दिल में क्या है, ये तू ही जाने मेरे होठ तो आज भी मुस्कुरा जाते है तुझे सोचकर |”
10. “मै इस काबिल तो नहीं की कोई मुझेअपना समझे पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद |”
Breakup Status for Whatsapp in Hindi
11. “दिमाग पर ज़ोर लगा कर गिनते हो गलतियाँ मेरी कभी दिल पर हाथ रख के पूछना कसूर किसका है।”
12. “कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था वही नूर वही गरूर वही सरूर, वही उनकी तरह हमसे कोसो दूर |”
13. “मत पूछ कैसे गुजरे दिन कैसी बीते रात बहोत तनहा जिए है, हम तुझसे बिछड़ने के बाद |”
14. “सुन Chhori अगर थारी फितरत है, दील तोड़ के जाने की है, तो इस Gujrat के छोरो की भी आदत है Daily नई पटाने की |”
15. “फिर पलकों पर ठहर गइ नमी, दिल ने कहा बस “ऐक तेरी कमी |”
16. “आ मिलकर ढूंढ ले कोई वजह फिर से एक हो जाने की यूँ बिछड़े बिछड़े ना तुम अच्छे लगते हो ना मैं |”
17. “वो रोज रोज बिछडे तो कौन याद करे मगर वो इक रोज ना आये तो याद बहुत आते है |”
18. “इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है, साहब रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है |”
19. “जो चले जाते हैं ख़ामोशी की चादर ओढे उनकी यादें बहुत शोर मचाया करती हैं |”
20. “ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है |”
Love Breakup Whatsapp Status in Hindi
21. “बस इतने में ही कश्ती डुबा दी हमने जहाँ पहुंचना था वो किनारा ना रहा गिर पड़ते है, लडखडा के कदमों से जो थामा करता था वो आज सहारा ना रहा ।”
22. “मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा, तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं |”
23. “में तो वो खो रहा हूँ जो मेरा ना था, पर तुम वो खो रही हो जो सिर्फ तुम्हारा था |”
24. “इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ. तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा |”
25. “सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा तुम्हें मेरा होना क्या था मेरा ना होना क्या है |”
26. “कैसी पहचान बनाई है, तूने अपनी नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते हैं |
”
27. “Breakup के बाद भी अगर उसका Last Seen, Profile और Status चेक करते हो
तो समझना की वो दिमाग़ से अलग हुई है, दिल से नहीं |”
28. “हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ |”
29. “मत सोना कभी किसी के कन्धे पर सर रख कर, जब ये बिछडते हे तो रेशम के तकिये पर भी नीँन्द नहीँ आती |”
30. “Waqt पर न जा Waqt तो हर ज़ख्म की दवा है, आज तुमने हमें भुला दिया कल तुझे भी कोई भुला देगा |”
31. “हमने सोचा था की बताएँगे उन को दुःख दर्द अपना उसने तो इतना भी नहीं पूछा की उदास क्यों हो |”
32. “बारिश और महोबत दोनों ही यादगार होते हे, बारिश में जिस्म भीगता हैं, और महोबत मैं आँखे |”
33. “वो हमेशा कहते थे हमसे तुम्हें अपना बना के छोडेंगे कितना सही था अपना भी बनाया और छोड भी दिया |”
34. “आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए |”
35. “वो कहते हैं बता तेरा दर्द कैसे समझूँ मैं ने कहा इश्क़ कर बहुत कर और करके हार जा |”
36. “जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे ओ पागल अपनी ज़िंदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा करते हो |”
37. “तुम्हारे हुसन कि तारीफ़ करने वाले और भी है, लकिन हम तारीफ़ नहीं तुम्से प्यार करते थे बस तुम ही समझ न पाई |”
38. “प्यार इंसान को इतना मजबूत कर देता है, के वो दुनिया से जीत सकता है, पर इतना कमजोर भी के वो उस एक शख्स से हार जाता है |”
39. “क्यों बहाने करते थे मुझसे रूठ जाने के, कह देते दिल में जगह नहीं है तेरे लिए |”
40. “हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।”
41. “ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने ब्रेकअप कारण समझाया अगर वो जान भी मांग लेता तो हंसकर दे देती
लेकिन कमबख्त ने फेसबुक का पासवर्ड मांग लिया तो मैं क्या करती?”
42. “शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है, पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है |”
43. “बदलेंगे नहीं ज़ज़्बात मेरे तारीखों की तरह बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी |”
44. “दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ. कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ |”
45. “बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम |”
46. “आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था ।”
47. “कुछ मोहब्बत का नसा था पहले हमको फराज़, दिल जो टुटा तो नसे से मोहब्बत हो गयी ।”
48. “मुझे किसी के बदल जाने का गम नही, बस कोई था, जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था ।”
49. “डूबी हे मेरी उंगलिया खुद अपने लहू में, ये कांच के टुकडो को उठाने की सजा हे ।”
50. “हम वफा की दुनिया के बादशाह हे, और हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने की भी इजाजत नही मिलती, फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी !”
51. “हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है, मुझको मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली ।”
52. “लगाकर आग़ सीने में, कहाँ चले हो तुम हमदम? अभी तो राख़ उडने दो, तमाशा और भी होगा !”
53. “नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !”
54. “तौहीन न करना कभी कह कर”कड़वा” शराब को किसी ग़मजदा से पूछियेगा इसमें कितनी मिठास है !”
55. “एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!”
56. “तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!”
57. “तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं !”
58. “मुझे छोड़कर वो जिस शख्स के पास गयी, बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता।”
59. मेरे क़दमों में पूरी कायनात भी रख दी गई थी ए बेवफा हमने तब भी तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया।”
60. “यू ही मिले थे वो हमे अंजान बनकर, दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर, जाना नही था फिर भी वो दुर चली गयी, आज मिली भी तो किसी से नाम का सिंधुर बनकर !”
61. “तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं!”
62. “कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने, की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !”
63. “समझ न सके उन्हें हम, क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे । अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे, वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे !”
64. “गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे, अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे ।”
65. “लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती हैं ।”
66. “यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है !”
67. “पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योकि इंशान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं, कभी उसी सक्स की जान थे हम.”
68. “ना मुस्कुराने को जी चाहता है, ना आंसू बहाने को जी चाहता है, लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है ।”
69. “सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।”
70. “जिन्हें पता होता हैं, की अकेलापन क्या होता हैं, ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं ।”
71. “जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी है !”
72. “हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।”
73. “शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है, चेहरे का क्या वो तो किसी भी हादसे से बदल सकता है.”
74. “काश मोहब्बत के भी इलैक्शन होते भी कुछ खर्चा करके जीत लेते उसको ”
75. “फासलों का एहसास तो तब हुआ, जब मैनें कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान भी लिया !”
76. “हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर, उसे खुदा बना डाला होश तब आया जब उस ने कहा, कि खुदा किसी एक का नहीं होता ।”
77. “मोहब्बत खो गयी मेरी, बेवफ़ाई के दलदल में, मगर इन पागल आँखो को, आज भी तेरी तलाश रहती है।”
78. “अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया मोहब्बत चाइये थी, तुम्हारा एहसान नहीं ।”
79. “अभी तो जरा वक़्त है, उनका आजमाने दो उनको रो रो कर पुकारेंगें हमे जरा हमारा वक़्त तो आने दो ।”
80. “सिमटते जा रहें हैं दिल और जज्बात के रिश्ते सौदा करने में जो माहिर है, बस वही धनवान है ।”
81. “तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है ।”
82. “उसे तेरी इबादतों पे यकीन है, नहीं जिस की ख़ुशियां तू रब से रो रो के मांगता है ।”
83. “बड़ी मुस्किल से बनाया था, अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं ।”
84. “लोग अपना बना के छोड़ देते हैं, अपनों से रिशता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं, हम तो एक फूल ना तोड़ सके, नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं.”
85. “न, मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं, उसे तो मुझसे रूठना ही था दिल मेरा शीशे सा साफ़, और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था !”
86. “हमको खबर भी होने नही दी किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा अपना बनाना रहा दूर तुने औरो के हो जाए ऐसा ना छोड़ा ।”
87. “इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को हाल ये दिल सुना सके, बस जिसके लिये उदास है बो महसूस करे तो काफी है !”
88. “याद मीठी सी दिलाकर चले गए दिल हमारा साथ उठा कर चले गए ! सबे महफिल देखती ही रह गई ! वो मस्त ऑखों से पिलाकर चले गए !”
89. “तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं एक जरा सा दिल टूटा है, और तो कोई बात नहीं ।”
90. “बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”, अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए ।”
91. “ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आई। इस बार जो दिल टूटा तो बस मुस्कान आई ।”
92. “हम तेरे इश्क़ के उस मुक़ाम पर आ पहुंचे हैं, जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है ।”
93. “मुझे कहाँ से आएगा लोगो का दिल जीतना मै तो अपना भी हार बैठा हुँ ।”
94. “ये दिल अजीब है, अक्सर कमाल करता है, नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है ।”
95. “हमने सिर्फ अपने आंसूऒ की वजह लिखी है, पता नहीं लोग क्यों कहते है, वाह क्या शायरी लिखी है ।”
96. “प्यार किया तो उनकी महोब्बत नजर आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आई ।”
97. “यादों की किम्मत वो क्या जाने जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं!”
98. “दिल मजबूर कर रहा है, उनसे बात करने को, और कम्बखत वो नाराज होके बैठ जाती है ।”
99. “नफ़रत करना तो कभी सिखा ही नहीं साहेब, हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !”
100. “दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की, पर भुल गये थे की Heroin कभी Villain की नही होती ।”
If you liked our collection, then share it with your friends. Get Breakup Quotes and Breakup Status in Hindi.