Dark Light

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है .इसलिए यह जरूरी नहीं है कि आप कॉस्मेटिक का उपयोग या ब्यूटी पार्लर में जा के चेहरे की खूबसूरती को बढाए, कि आप इसका खास खयाल रखें | आइए हम बताते हैं कुछ ब्यूटी टिप्स जो आपकी त्वचा को निखार देगा.

जिस तरह पौष्टिक आहार से शरीर को ऊर्जा मिलती है ,उसी तरह स्वस्थ तरीके आप के रूप को निखारते है | कोई खूबसूरत दिखने के लिए महंगे उत्पादों पर पैसा खर्च करता है , तो कोई दवाई पर लेकिन आप घरेलू उपाय की मदद से खूबसूरत दिख सकते हैं |

रिंकल्स के लिए टिप –

एक चम्मच हनी में कुछ बूंदे नींबू का लीजिए और मिला के लगाए और रिंकल से छुटकारा पाए , और रिंकल को अपनी त्वचा से कोसों दूर रखे|

चमकती त्वचा के लिए खास टिप्स –

एक चम्मच हनी में कुछ बूंदे नींबू के रस की साथ लगाने से चेहरे पर रिंकल नहीं पढ़ते | इस पेस्ट को रोजाना इस्तेमाल कीजिए और इन सबको अपनी त्वचा से कोसों दूर रखिए |

खूब सारा पानी पियें –

ऐसा करने से शरीर का सारा दूषित पदार्थ बाहर निकल जाता है. जब शरीर में गंदगी नहीं रहती तो त्वचा पर अपने आप चमक आती है|

स्क्रब के लिए टिप – टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसा करने से चेहरे की गंदगी दूर हो जाएगी, त्वचा को निखारने के लिए कभी-कभी बहुत जरूरी है | स्क्रब त्वचा की बेस्ट स्कोर हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है |

टिप्स फॉर ऑइली स्किन
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल , और पिसा हुआ पुदीना, मिलाकर 1 घंटे तक रखे फिर चहेरे पर लगाकर 1 मिनट बाद धोले इससे चेहरे की चिकनाहट दूर हो जाएगी

डाक सर्कल्स के लिए टिप्स – आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स से बचने के लिए बादाम के तेल में हनी मिलाकर लगाएं इससे थोड़ी देर लगे रखने दें | फिर हल्के हाथों से मसाज करके धो ले.

टिप्स फॉर क्लींजिंग – मेकअप को हटाने तथा धूल मिट्टी से बचने के लिए दिन में एक बार क्लींजिंग जरूरी है| इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे और गर्दन पर अच्छी तरह बल्ले इसके बाद चेहरा धो ले.

ब्यूटी टिप्स ड्राई किंग

ड्राई किंग के लिए नारियल के आयल और संतरा का रस मिला ले और इसे रूखी फटी हुई त्वचा पर लगाएं इससे अच्छी तरह सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोले और हाथों से नारियल का तेल या कोई भी मॉश्चराइजर लगा ले |

दूर कीजिए ब्लैक स्पॉट – चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने के लिए टमाटर का रस कॉटन में भीगो कर दागों पर लगाएं धब्बे साफ हो जाएंगे और आपका चेहरा सुंदर दिखेगा |

पिंपल्स के लिए टिप

आलू को उबालकर के उसके छिलके निकाल ले और उसे चेहरे पर जोर से मले इससे पिंपल की समस्या समाप्त हो जाएगी. घरेलू सामग्री से निखारें खूबसूरती

आपकी किचन में छुपा है आपके सुन्दरता का राज़ .

यहां देखिए कुछ ऐसी चीजें जो आप किचन में आसानी से पाई जाती है.

हनी – हनी एक ऐसी चीज है , जो सभी के घर में पाया जाता है .क्या आपको पता है कि –

हनी आपकी त्वचा के लिए कितना उपयोगी है. हनी आपकी त्वचा को कोमल करता है | बेसन – बेसन वैसे तो आप सभी वाकिफ होंगे, बेसन लगभग सभी के घरों में पाया जाता है. यह खाने को जितना स्वादिष्ट उतना ही त्वचा के लिए भी लाभकारी है .

बेसन में नींबू और दूध मिलाकर उपटन बना ले | इस उपटन को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं थोड़ी देर रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले | इससे आपका चेहरा निखर जाएगा |

चीनी –

चीनी नींबू रस, और जैतून का तेल, सबको एक साथ मिलाकर बॉडी स्क्रब (scrub) तैयार कीजिये , यह मुलायम त्वचा के लिए सही है | इसके मिश्रण को अपने शरीर पर चीनी के घुलने तक धीरे धीरे रगड़े इससे त्वचा की रंगत निकलती है |
केसर – केसर का पेस्ट बनाने के लिए को आपको दही और स्क्रीन में थोड़ा सा केसर मिलाने की जरूरत है |

इस पर को अपने चेहरे पर सूखने तक लगाएं और उसके बाद गरम पानी में सूखे हुए कपड़े से पोछ ले | इससे आपकी त्वचा पर निखर आयेगा |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts