कई तरह की स्किन टाइप्स होतीं हैं और सभी स्किन टाइप्स की अपनी समस्या होती है, लेकिन ड्राई स्किन की समस्या सबसे ज़्यादा दिक्कत देती है।
रुखी त्वचा यानी की ड्राई स्किन को बहुत सी देखभाल की जरुरत होती है क्योंकि इससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि खूबसूरत त्वचा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन खासकर सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और कांतिहीन होकर अपनी रौनक खो देती है।
ऐसे में जरूरी है कि समय रहते ही इसका इलाज कर लिया जाए नहीं तो रुखी त्वचा एक सुंदर और आकर्षक चेहरे को बेजान, कांतिहीन और खुरदरे चेहरे में बदल सकती है। शायद आपको पता नहीं होगा कि नमी की कमी के कारण रूखी त्वचा पर झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं इसीलिए इसको खास देखभाल की जरुरत होती है।
हालांकि रूखी त्वचा से निदान पाने के लिये बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बॉडी लोशन उपलब्ध हैं, पर इनमें से कुछ ही हैं जो कारगर होते हैं और जिनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
तो आइये आज हम आपको रुखी त्वचा यानी कि ड्राई स्किन से बचने के कुछ खास टिप्स बताने जा रहें हैं जिन्हें आप अपने रूटीन में शामिल कर अपनी रूखी त्वचा को कोमल और मखमली रख सकती हैं।
जानें क्यों होती है त्वचा रुखी और बेजान-
सर्दियों के मौसम में रुखी त्वचा (ड्राई स्किन) होना एक मुख्य समस्या है। क्योंकि इस मौसम में त्वचा की प्राकृतिक नमी नष्ट हो जाती है और त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि त्वचा की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर मौसम का प्रभाव पड़ता है तो एपिडर्मिस में सिकुड़न आती है तो हमारी कोशिकाओं में टूट-फूट होती है और महीन लकीरों में उभर कर
त्वचा पर दिखने लगती हैं। जिन्हें हम रिंकल यानी झुर्रियों कहते हैं। इस वजह से मौसम और उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है। लेकिन अगर हम सर्दियों में त्वचा की देखभाल का पूरा ध्यान दें तो इस समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है।
जानें क्या हैं त्वचा के रूखेपन के कारण-
रुखी त्वचा (ड्राई स्किन) के कई कारण हो सकते हैं लेकिन अक्सर ये समस्या मौसम में परिवर्तन, वातावरण में बढ़ते प्रदुषण और बढ़ती उम्र के कारण होती है। जबकि कुछ लोगों में ये समस्या जीन्स के कारण यानी की जन्म से भी हो सकती है। इसके अलावा रुखी त्वचा (ड्राई स्किन) के कुछ अन्य कारण इस प्रकार हैं-
- बहुत कम पानी पीने के कारण
- पेट में गडबड़ी के कारण
- स्किन की ठीक से सफाई ना करने के कारण
- ज्यादा तेज़ गर्म पानी को नहाने या हाथ-मुंह धोने में इश्तेमाल करने के कारण
- हमेशा तानावग्रस्त रहने के कारण
- ज्यादा समय तक सूर्य की रौशनी में रहने के कारण
- अत्यधिक प्रदूषण जैसे धूल, धुंआ और मिट्टी के सम्पर्क में ज्यादा देर तक रहने के कारण
रुखी त्वचा (ड्राई स्किन) से निजात पाने के तरीके-
- चेहरे और स्किन को हमेशा साफ रखें। चेहरे को पोंछने के लिए नर्म तौलिये का प्रयोग करें।
- बहुत ज्याेदा गरम पानी को नहाने और हाथ-मुंह धोने में प्रयोग करने के बजाए हल्केज गरम पानी का प्रयोग करें।
- चेहरे व शरीर पर अच्छी क्वालिटी की विटमिन-ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें।
- मॉयस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रात के समय एंटी रिंकल क्रीम लगाएं।
- महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं तथा घर पर हफ्ते में दो बार नमी बेस फेस मास्क लगाएं।
- नींद ना लेने की वजह से चेहरे पर रूखापन आ जाता है। इसीलिए हमेशा 8 घंटे की नींद जरुर लें।
- अपनी डाइट में कुछ किस्म के मसाले जैसे, हल्दीे, जीरा और धनिया शामिल करें।
- कोई ना कोई एक्सुरसाइज जरुर करें। क्योंकि जब आप एक्सदरसाइज करते हैं तब आपको पसीना होता है और इससे आपके रोम छिद्र खुल जाते हैं। यह आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है।
- स्मोेकिंग करना त्वकचा के लिये हानिकारक है यह त्वहचा को और रूखा बना देता है।
- भोजन में फल, हरी सब्जियां, जूस का सेवन करें।
- जितना हो सके तनावमुक्त रहने की कोशिश करें।
- प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीएं।
- दूध और दूध से बनी चीजें खूब लें।
- अपने चेहरे को प्रदूषण और धुल मिट्टी से सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त सनस्क्रीन का उपयोग करें। सर्दियों में, जब हवा ठंडी और शुष्क होती है, तो बाहर निकलने के पहले अपने चेहरे के निचले आधे हिस्से को स्कार्फ़ से ढक कर निकलें।