Dark Light

महिलाओं को नेल-पॉलिश लगाना बहुत पंसद होता है। अक्सर महिलायें नेल पॉलिश का प्रयोग अपने हाथों और पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करती हैं।

नेल पॉलिश अगर अच्‍छे तरीके से लगाई जाए तो आपके हाथों और पैरों की सुन्‍दरता और अधिक बढ़ जाती है। वैसे देखा जाए तो महिलाओं के लिए नेल पेंट लगाना कोई मुश्कि़ल काम तो नहीं है। लेकिन ये काम सुनने में जितना आसान लगता है उतना आसान भी नहीं है। खासतौर पर जब आपको बाएं हाथ से दाएं हाथ पर नेल पेंट लगाना पड़े।

नेल-पॉलिश लगाने से नाखून ट्रेंडी और फैशनेबल तो दिखते हैं, लेकिन दिक्कत तो तब होती है जब नेल पॉलिश लगाने के 1-2 दिन बाद ही निकलने लगती है। इससे आपका पूरा लुक खराब हो जाता है।

और ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि महिलाएं नेल-पॉलिश लगाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्यूंकि आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप थोड़े धैर्य और कुछ उपयोगी टिप्स की मदद से नेल पॉलिश लगाने में माहिर हो सकती हैं।

तो आज हम आपको नेल-पॉलिश लगाने के कुछ खास तरीकों के बारे में बताते हैं जिससे आप घर पर ही एक ब्यूटीशियन की तरह नेल पॉलिश लगा सकती हैं।

सबसे पहले करें नाखूनों की अच्छे से सफाई

नेल-पॉलिश को अच्छे से अप्लाई करने और ज्यादा समय तक रखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर लें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि नेल पेंट लगाने से पहले अपने नाखूनों को सुखा लें क्यूंकि अगर आप गीले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएंगी को ये सूखेगा नहीं और जल्दी ही छूट जायेगा।

अगर आपके नाखूनों पर पुराना नेल पेंट लगा है तो पहले पुराना नेल पेंट निकालने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें। इसके बाद नाखूनों को फाइलर से शेप करें।

फिर बेस कोट लगाएं

नेल-पॉलिश को आकर्षक बनाने और लम्बे समय तक रखने के लिए बेस कोट लगाना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें की बेस कोट के लिए सिर्फ ट्रान्सपेरेंट या व्हाइट नेल पॉलिश का ही इस्तेमाल करें। नाखूनों पर बेस कोट के 2-3 स्ट्रोक लगायें और फिर इसे सूखने दें।

अब लगायें नेल-पॉलिश

बेस कोट के बाद अब समय है नेल पेंट लगाने का। याद रखें कि हमेशा नेल पेंट का पतला कोट ही लगाना चाहिए। क्यूंकि गाढ़ा कोट लगाने से नेल-पॉलिश 1-2 दिनों में ही छूटने लगती है।

इसलिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर पतला कोट अप्लाई करें और इसे सूखने दें। सूखने के बाद नेल पॉलिश की दूसरा कोट अप्लाई करें। इसके बाद 2-3 लाइट स्ट्रोक देकर इसे फाइनल टच दें।

नेल पेंट लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि नाखूनों के ऊपर से लेकर नीचे की ओर ही कोट लगाएं वरना देखा गया है कि नेल पॉलिश अक्‍सर नीचे से ही उखड़ना शुरू होती है।

अब फैले हुए नेल-पॉलिश को साफ करें

यदि नेल पेंट लगाते समय अगर ये नाखून के आस-पास यानि क्यूटिकल्स पर लग गई है तो इसे पुराने मेकअप ब्रश या इयर बड से साफ कर लें।

इस ब्रश को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोकर धीरे-धीरे सावधानी से नाखूनों के आस-पास लगे नेल पेंट को साफ कर दें। इससे आपकी नेल पॉलिश साफ, अच्छी और आकर्षक दिखेगी।

टॉप कोट लगाना ना भूलें

नेल पॉलिश लगाने के बाद टॉप कोट जरूर लगायें। इससे नाखूनों में चमक आती है और नेल पॉलिश ज्यादा दिनों तक टिकी भी रहती है।

इसके लिए नाखूनों पर ट्रान्सपेरेंट नेल पेंट के 2-3 स्ट्रोक्स लगायें। इसके बाद इसके पूरी तरह सूखने का इंतज़ार करें। टॉप कोट लगाने से नेल पेंट ज्यादा समय तक टिकता है। अगर आप नेल पॉलिश को जल्दी सुखाना चाहती हैं तो नाखूनों को ठंडे पानी में डुबो कर रखें। इसके बाद इन्हें सुखाकर इन पर बेबी ऑयल अप्लाई करें।

नेल-पॉलिश लगाने से जुड़ी कुछ अन्य सावधानियां

  • नेल पॉलिश लगाते समय ध्यान रखें कि नेल पेंट लगाने से पहले नेल पेंट की बोतल को हिलायें नहीं। हिलाने से बोतल में बबल्स बन जाते हैं। इसलिए हमेशा बोतल को हथेलियों के बीच रखकर रोल करते हुए घुमाएं।
  • नेल पॉलिश हमेशा रौशनीदार कमरे में ही लगायें।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट ही इस्तेमाल करें।
  • नेल पॉलिश को हमेशा अंधेरे व ठंडे स्थान पर रखें। क्यूंकि नेल पॉलिश को लाइट व गर्मी के संपर्क में रखने से उसका कलर व थिकनेस कम हो जाता है।
  • अपने नाखूनों को स्वस्थ रखें। नाखूनों की समस्यायें, जैसे छाल का टूटना और ऊपर उठना आदि को ठीक करने के लिये मैनीक्योर जरूर करायें।
  • साबुन और पानी से धुलाई और सफाई निश्चित रूप से नेल पॉलिश को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हो सके तो इन कामों को करते समय दस्ताने पहनें।
प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *