क्या आपके चेहरे पर दाग धब्बे, मुँहासे के निशान और त्वचा की चमक भी मुहासे होने के कारण आपको अच्छा नहीं लग रहा है या फिर आपका चेहरा काला पड़ रहा है इससे आपको लोग परेशान कर रहे है या आपकी मजाक बना रहे है तो सबसे पहले आप इससे गबराना बंद कीजिये और अपनाये ये कुछ नुस्खे जिन्हें उपयोग करने से आप इन सभी से बड़ी आसानी और जल्दी से छुटकारा पा सकते है ।
इनके अलावा इन नुस्खों का उपयोग करने से आपकी दवाई का खर्चा बचेगा और ना ही कोई side effect होगा ।
संतरे का छिलका और शहद
- सबसे पहले आप ताजा संतरे के छिलके ले |
- उन्हें अच्छे से बारीक़ कूट दे |
- अब इसे एक कटोरी में लेके आवश्यकता अनुसार शहद मिलाये |
- इन दोनों को अच्छे से मिक्स करले |
- अब अच्छे से अपने दाग पर ये लेप लगा ले |
हल्दी और नीबू के रस का मिश्रण
नींबू के रस में विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा के दाग धब्बो को हटाता है। नींबू में गहरे से गहरे दाग और धब्बो को हटाने की क्षमता है, आप इसके साथ हल्दी का पाउडर उपयोग करे क्योंकि हल्दी आपकी त्वचा को साफ़ बनाता है ।
- नींबू के रस में चुटकी भर हल्दी पाउडर ले उसे अच्छे से मिलाके मिश्रण बना ले ।
- अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे के दाग धब्बो पर या पुरे चेहरे पर लगा ले, आँखों पे ना लगाए ।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पे 30 मिनट तक लगा के रखे फिर अच्छे से धोले ।
इस नुस्ख़े से कुछ ही हफ़्तो के अंदर आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएगे और आपकी त्वचा भी अच्छे से चमकने लगेगी।
दूध से चेहरे से दाग धब्बे हटाने का नुस्खा
दूध में लैक्टिक अम्ल पाया जाता है जो त्वचा की परत को उतार देता है और छिद्रों को साफ़ करता है जिससे आपके काले दाग धब्बे बोहत हलके होते जाते है |
इसके लिए आप एक कटोरी दूध लेवे हो सके तो उसमे 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला के मिक्स करले एक साफ़ बड़ी रुई लेवे उसे कटोरी में दुबोके अपने दाग धब्बे पर लगाए इसे 15 दिन तक हर रोज पांच मिनट तक लगाए इससे आपको जरूर वान्छित परिणाम प्राप्त होने लगेंगे ।
आलू और शहद से मुँहासे और काले निशान हटाना
- एक आलू लेवे उसे अच्छे से बारीक़ पीस लेवे |
- उसमे सही मात्रा में शहद मिला लेवे |
- इसको अच्छे से मिक्स करले |
- अब इसे अपने चेहरे पर बराबर लगा लेवे 15 मिनिट के बाद इसे धो लेवे |
इसके आलावा आप आलू के टुकड़े को चेहरे पर रगड़ सकते हो इससे भी आपके चेहरे के काले धब्बे दूर हो जायेंगे ।
छाछ से चेहरे का निखार बढ़ाना
छाछ में लेक्टिक एसिड पाया जाता है जो की एक तरह से एसिड की तरह काम करता है । यह एक तरह से प्राकृतिक एसिड है जो चेहरे की मृत त्वचा धूल और दाग को साफ़ कर देता है ।
इसके लिए आप एक कटोरी छाछ लेवे और एक रुई लेवे, रुई को छाछ में भिगो के अपने दाग और चेहरे पर लगा ले, इससे अच्छे से सूखने के बाद अपना मुह धो लेवे । इससे आपके दाग बोहत जल्दी चले जायेंगे और साथ ही आपके चेहरे का निखार बढ़ने लगेगा ।