Dark Light

Happy Life Status in Hindi / Inspirational Life Quotes About Life : Hey! Everyone… This time we come up with extremely Best and Nice Life WhatsApp Status for Life in Hindi / Most Inspirational Quotes About Life Status on Life Ever in Hindi for Friends.

We have created only the Inspirational Life Quotes and Life WhatsApp Status in Hindi to impress your Friends and Parents. Which you can share this collection with you Friends and stay connect with us for more update!

Life WhatsApp Status Quotes About Life

1. “यह सच हैं कि खुशियाँ तो अपने ही देते हैं! पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते !”

2. “साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं!”

3. “इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।”

4. “वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता! सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता!”

5. समझदार मैं एक हूँ बाक़ी सब नादान, इसी भरम में आजकल घूम रहा इंसान.।

6. सुना है मैगी मे थोडा रासायन बढ गया, इसलिए उस पर बैन लगेगा तम्बाकू, सिगरेट और शराब मे सरकार को, उम्र बढाने के कौनसे विटामिन, प्रोटीन दिखे जिनके लाईसेन्स वो रोज जारी कर रही है ।

7. जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा! जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए।

8. रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है, ऐ ख़ुदा उनकी जिंदगी खुशियो से भर दे, जो मुझे याद करने में अपना एक पल बरबाद करते है।

9. जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली, आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे, कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी।

10. ए खुदा माना हर इन्सान कि  ज़िन्दगी कि किताब आपने लिखी है, पर कुछ पन्नो पर तो ये लिख देते As You Wish।

Best Whatsapp Status About Life in Hindi

11. नसीब‬ का प्यार, और ‎गरीब‬ की दोस्ती‬, कभी धोखा नहीं देती।

12. ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है…!!

13. पानी समुन्दर में हो या आँखों में, गहराई और राज दोनों में होते हैं।

14. ये जो छोटू होते है ना दुकान, होटल और वर्कशॉप पर, दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है…

15. ♤♤..हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे यार..मै गलती से कहा आ गया…♤♤

16. साफ-साफ बोलने बाला कड़वा जरुर होता है, पर धोखेबाज नही!

17. अख़बार का भी अजीब खेल हैसुबह अमीर के चाय का मजा बढाती है, और रात में गरीब के खाने की थाली बन जाती है!

18. दिलो में रहना मुश्किल नही दोस्तों जिसको सहना आ गया..समझो उसको रहना आ गया।

19. बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए, ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए, रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को, तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए |

20. शाखा से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा-अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।

Happy Life Status for Whatsapp in Hindi

21. बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर.

22. टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे ।

23. खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई , पर खुश ना हो सके, एक दिन एहसास हुआ , खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे.।”

24. मिलने की आरझू होनी चाहीये बहाने तो अपने आप आ जाते है।

25. जिंदगी शायद इसी का नाम है, दूरीयां , मजबूरीयां , तनहाईयां ।

26. किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी, सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है, जो लोग कहते है खुदा कण कण में है, वही मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे हैं !

27. मत सोच इतना जिंदगी के बारे में जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा…

28. बुरी आदतें अगर, वक़्त पर ना बदली जायें तो वों आदतें, आपका वक़्त बदल देती हैं सदैव के लिए…!!!

29. अगर आपको हर बात पर over- react करने की आदत है तो आपके अन्दर टीवी सीरियल का डायरेक्टर बनने की संभावनाएं छुपी हुई हैं.

30. पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता … हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले, कुछ नहीं होगा !!!


A Inspirational Quotes About Life


31. ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.

32. कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।

33. डिक्शनरी ऐसी एकमात्र जगह है जहां काम (work) से पहले कामयाबी (success) आती है।

34. शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।

35. मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।

36.  मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।

37. बुरी नज़र से ना देख मुझ को देखने वाले, मैं लाख बुरा सही तू अपनी नज़र खराब ना कर।

38. भरोसा ‘;खुदा’; पर है तो जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे, भरोसा अगर ‘;खुद’; पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे।

39. आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है।

40. जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है !!!


Best Life Quotes Status in Hindi


41. इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते हैं लेकिन, क्या बोलना है, यह सीखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है।

42. अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है!

43. कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा बूढा भिखारी, जो बस एक रुपये के बदले सिग्नल पे खड़ा बेशकीमती दुआए दे देता है।

44. खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती…

45. मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी किश्ती का ए जिंदगी, तु जहाँ मुझसे कहेगी, वही उतर जाउँगा।

46. ” जो बांधने से बंधे ..और ..तोड़ने से टूट जाए..उसका नाम है ..:बंधन !:जो अपने आप बन जाए ..और ..जीवन भर ना टूटे..उसका नाम है ..::संबंध !

47. इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता….☝ लोग जनाजे के साथ भी होते हे तो सिर्फ अपनी हाज़री गिनवाने के लियें||

48. मां-बाप की वसीयत को नही, नसीहत को याद रखो. .!

49. पूछा चिड़िया को की घोंसला कैसे बनता है वो बोली तिनका तिनका उठाना पड़ता है…

50. कोई भरोसे के लिये रोया और कोई भरोसा कर के रोया…


Positive Quotes About Life Status About Life


51. “बस एक करवट ज्यादा ले लूं किसी रोज़ सोते वक़्त, माँ आज भी आकर पूछ लेती है बेटा, तबियत तो ठीक है|”

52. आँसू न होते तो, आँखेँ इतनी सुंदर न होती, दर्द न होता तो, खुशी की कोई कीमत न होती, अगर मिल जाता कोई चाहने, तो दुनिया मेँ ऊपर वाले की जरुरत न होती…

53. “”जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को, न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…

54. अश्क़ अनमोल है खो ना देना कही,इन की हर बूंद है मोतियो से हसीन,इनको हर आँख से तुम चुराते रहो,ज़िन्दगी मे सदा मुस्कुराते रहो.”

55. कितना अच्छा होता, अगर हर दिन की समाप्ति पर, जिंदगी पूछती, Save changes, Yes/No।

56. जमाना जब भी मुझे मुश्किल में डाल देता है, मेरा रब   हजारो   रास्ते  निकाल  देता   है।

57. कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है, जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं तुझे गिरना भी खुद है और सम्हलना भी खुद है।

58. चुप चाप चल रहे थे अपनी मंज़िल की और फिर ठेके पर नज़र पड़ी और गुमराह से हो गये।

59. कहते है कि पत्थर दिल रोया नही करते तो फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है ?

60. जिन्दगी में दो चीजें कभी मत कीजिए …झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम।


Live Funny Life Quotes on Life


61. डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया…!

62. जब शीशे की अलमारी में रख कर जूते बेचें जाऐं और किताबें फुटपाथ पर बिकती हों तो समझलो कि दुनिया को ज्ञान की नहीं जूतों की ज्यादा जरूरत है!

63. दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की मगर ऊपर वाले ने ज़िमेदारी उठा रखी है हमे हँसाने की।

64. एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं, फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं, इंसान चाहे कितनो भी आम हो, वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं..

65. मिल जायेंगे “हमारी” भी “तारीफ” करने वाले कोई हमारी “मौत” की “अफवाह” तो फैलाओ यारों…!!!‪

66. “मुजे” सीँफ मेरी जरुरत है बाकी सब अपनी जरुरत से मेरी जींदगी मे आते है।

67. छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे, दिल से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।

68.  सुख चाहते हो तो रात में खाना नहीं शांति चाहते हो तो दिन में सोना नहीं सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नहीं प्यार चाहते हो तो hum jaise logo ko छोड़ना नही!

69. जिन्दगी जख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है मौत के सामने फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सीख लो…

70. सारा जहाॅ उसीका है जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसीकी है जो शमा जलाना जानता है, हर जगह मंदिर मस्झीद देरासर है लेकीन इश्वर तो उसीका है जो “सर” झुकाना जानता है।


Happy Life Quotes Whatsapp Status in Hindi


71. बोलने से पहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं, लेकिन बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ।

72. किस्मत तो पहले ही लिखी जा चुकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा।

73. ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना जो खोया है, उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वह किसी से कम नहीं।

74. नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं, जो नसीब में नहीं होती और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं आती है।

75. जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं और जो है वह लाजवाब है।

76. भरोसा “खुदा” पर है तो जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे भरोसा अगर “खुद” पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे।

77.  शब्द दिल से निकलते है, दिमाग से तो मतलब निकलते है।

78. छीन के खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता, और बाँट के खाने वाला कभी भूखा नहीं रहता।

79. जहाँ हर बार अपनी बातो पर सफाई देनी पड़ जाए, वो रिश्ते कभी गहरे नही होते।

80. अलग करने के लिये भीड़ से हटकर चलो, भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।


Good Quotes About Life Status on Life


81. कोई रूठे अगर तुमसे तो उससे फ़ौरन माना लो, क्योकु जिद की जंग में अक्सर दूरिया जीत जाती है।

82. जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं।

83. सजती रहे खुशियों की महफ़िल, लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे,आप जिंदगी में इतने खुश रहें,कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे.

84. कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए  रिश्ते…हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है।

85. यह सच हैं कि खुशियाँ तो अपने ही देते हैं, पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते…!!

86. पत्तों की तरह बिखेरता रहा जमाना मुझको, एक शख्स ने समेटा और आग लगा दी…!!

87. जो गुरूर करतें हैं अपनी दौलतों पर अब भी, उन्हें बादशाहों से भरे, कब्रिस्तान दिखाओ…!!

88. इस कदर बट गए है ज़माने में सभी, अगर खुदा भी आकर कहे मै खुदा  हूँ. तो लोग पूछ लेंगे…”किसके?”

89. “होते हैं शायद नफरत में ही पाकींजा रिश्तें, वरना अब तो तन से लिबास उतारने को लोग मोहब्बत कहते हैं” !

90. बस यही “दौड़” है, इस “दौर” के इंसानों की। तेरी “दीवार” से “ऊँची” मेरी “दीवार” बने।।


Inspirational Quotes Status About Life


91. ज़मीन के उपर मोहब्बत से रहना सीख लो वर्ना ज़मीन के नीचे सुकून से ना रह पाओगे।

92. शोहरत बेशक चुपचाप गुजर जाये कमबख्त बदनामी बड़ा शोर करती है ।

93. अच्छे होते हैं बुरे लोग । कम से कम अच्छे होने का, वो  दिखावा तो नहीं करते ।

94. समय बहाकर ले जाता है,..नाम और निशान कोई ‘हम’ में रह जाता है और..कोई ‘अहम’ मे ll

95. नमक स्वाद अनुसार। अकड औकात अनुसार।

96. तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते!

97. अपने वजूद पर इतना न इतरा…ए ज़िन्दगी वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है.।

98. भीड़ मेँ खडा होना मकसद नहीँ हे मेरा… बलकि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।

99. जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले के आती है, और जिन्दगी की हर शाम तजुर्बे दे जाती है।

100. ‘ग़ज़ब’ की ‘एकता’ देखी लोगों की ज़माने में.’ज़िन्दों’ को गिराने में और ‘मुर्दों’ को उठाने में।

Our collection has Fabulous Life Whatsapp Status, Quotes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome WhatsApp Status Quotes.

You can also share your favorite WhatsApp Status and Quotes with us in the comment box…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts