Dark Light

आजकल की इस लाइफ में संतुलित आहार का सेवन करना मानो तो एक पहाड़ खोदने के बराबर हैं, एक व्यक्ति अपने जीवन को सफल बनाने के लिए सभी कोशिशे कर सकता हैं लेकिन बस एक संतुलित आहार का सेवन करना ही बहुत कठिन परिश्रम वाला काम लगता हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की संतुलित आहार लेना तो आपके लिए आवश्यक हैं ही लेकिन साथ साथ कुछ और भी बिंदु हैं जिनका अनुसरण करना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं!

तो आइये जानते हैं की एक संतुलित आहार के साथ साथ और क्या करना आवश्यक हैं –

* शारीरिक शक्ति :- एक व्यक्ति की शारीरिक शक्ति पूरी तरह से उसके संतुलित आहार पर ही निर्भर करती हैं, अगर एक व्यक्ति पूर्ण संतुलित आहार लेगा मतलब वो शारीरिक मायने में पूर्ण शक्तिशाली होगा!

* वसा को नकारे :- अपने भोजन में घी, तेल से बनी चीजों को पूरी तरह से नकार दे, जैसे पराठे, पूरी, कचोडी, पकोड़े आदि!

* नियमित व्यायाम :- एक सम्पूर्ण जीवन पाने के लिए संतुलित आहार के साथ साथ नियमित रूप से व्यायाम कर्ण अभी बेहद ज़रूरी हैं, अगर आप एक सुख सम्पूर्ण जीवन की प्राप्ति चाहते हैं तो आपको ये सभी बिन्दुओ का अनुकरण करना होगा!

* अच्छी नींद भी हैं ज़रूरी :- एक संतुलित आहार के बाद अच्छी नींद का आना बहुत ज़रूरी हैं, अगर एक व्यक्ति एक पूरी नींद ले पाने में असक्षम हैं मतलब उसकी दिनचर्या पूरी तरह से सुखमय नहीं हैं!

* अच्छी नींद पानी हैं तो इन्हें अपनाए :- अगर आप एक अच्छी और पूरी नींद चाहते हैं तो अपने सोने के कमरे को शांत व साफ़ सुथरा रखे और कम से कम 7 घंटे की नींद तो ज़रूर ले!

* नशे को नकारे :- किसी भी तरह के नशे से बचे रहे, अगर आप किसी तरह के गलत पदार्थ का सेवन करते हैं, जिसके आप आदि हो चुके हैं तो बस कोशिश करे की जल्द से जल्द इस तरह की बुरी आदत को छोड़ दे!

* मानसिक स्थिरता :- आपके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आपकी शारीरिक अवस्था के साथ साथ, मानसिक स्थिति का मजबूत होना भी बेहद ज़रूरी हें, अगर किसी भी प्रकार की टेंशन आपके दिमाग में घूम रही हैं तो ये आपके दिमाग और शरीर दोनों के लिए ही घटक हो सकता हैं! 

तो दोस्तों  ये थे वो सभी बिंदु जिनका आपको अपने संतुलित आहार के साथ साथ ध्यान में रखना हैं , अगर ये नहीं तो कुछ भी स्वस्थ नहीं, तो इन सभी बिन्दुओ को फॉलो कीजिये और अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाइए!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Posts

शाकाहारी प्रोटीन से भरपूर हैं ये 6 चीजें अंडों और नॉनवेज से ज्यादा होती है इनमें प्रोटीन की मात्रा

प्रोटीन हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। शरीर में प्रोटीन की मात्रा में कमी…