आज हम होंठों का कालापन दूर करने के कुछ घरेलु उपाय जानेंगे दोस्तों होंठ चेहरे का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है अगर आपके होंठ रूखे और कालापन लिए हुए है तो आपका चेहरा कितना ही सुन्दर हो लेकिन आपकी सुंदरता में कहीं न कही कमी सी रह जाती है और अगर आपके होंठ मुलायम और गुलाबी है तो आपका साधारण सा चेहरा भी खिल उठता है सर्दियों के मौसम में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है वैसे तो बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद है जैसे लिपस्टिक,
लिप बाम, माश्चराइजर और ना जाने क्या-क्या लेकिन यह सारे प्रोडक्ट्स कही न कहीं होंठों को नुक्सान पहुंचाते है लेकिन अगर हम प्राकृतिक तरीकों से अपने होंठों की केयर करें तो यह लंबे समय तक फायदा पहुंचाते है और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होता है तो आज हम honto ka kalapan dur karne ke upay के बारे में जानेंगे।
- होंठोंसे रूखापन हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर नियमित रूप से धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें। आप देखेंगे कि इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में आपके होठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे।
- होंठोंके कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बहुत ही फायदेमंद होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाएगा इसके लिए गुलाब की पंखुडियों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस घोल को रोज रात को सोते समय अपने होंठों पर लगाकर सो जायें और सुबह धो लें।
- क्याआप जानते है होंठों को कालापन नींबू से भी दूर हो सकता है। इसके लिए आप निचोड़े हुए नींबू को अपने होठों पर सुबह और शाम को रगड़ें। इससे आपके होंठ कुछ ही दिनों में गुलाबी और मुलायम हो जायेंगे
- होंठोंका कालापन दूर करने के लिये कच्चे दूध में केसर पीसकर मिला लें और होंठों पर मलें। इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन तो दूर होता ही है साथ ही वे गुलाबी होकर पहले से अधिक आकर्षक बनने लगते हैं।
- शहदके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके होंठ चमकदार और मुलायम हो जाते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे धीरे अपने होंठों पर मलें या फिर शहद में थोड़ा सा सुहागा मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा एक दिन में दो बार करें फिर देखें इसका असर।
honto ka kalapan dur karne ke tips in hindi
दोस्तों यह थे कुछ घरेलु उपाय जिनको आजमाने से आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते है और उनका कालापन दूर कर सकते है अगर आप इस विषय में कुछ पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हमे भेज सकते है